दोस्तों में Bikram Kr Singh और स्वागत करता हु मेरे नए ब्लॉग पोस्ट में | This is my new initiative to publish my loved lyrics. So this is my first lyrics, so read and keep singing.
Song Details:
Singer: B Praak
Lyrics: Manoj Muntashir
Music: Arko
Cast: Akshay Kumar & Parineeti Chopra
Director: Anurag Singh
Music Label: Zee Music Company
'Teri Mitti Song Lyrics - Hindi'
तलवारों पे सर वार दिए
अंगारों में जिस्म जलाया है
तब जाके कहीं हमने सर पे
यह केसरी रंग सजाया है
ए मेरी ज़मीन अस्फ्सोस नही
जो तेरे लिए सौ दर्द सहे
महफूज़ रहे तेरी आन सदा
चाहे जान मेरी यह रहे ना रहे
ए मेरी ज़मीन मेहेबू मेरी
मेरी नस नस में तेरा इश्क बहे
फीका ना पड़े कभी रंग तेरा
जिस्मों से निकल के खून कहे
तेरी मिटटी में मिल जावान
गुल बनके में खिल जावान
इतनी सी, है दिल की, आरज़ू
तेरी नदियों में बह जावान
तेरी खेतों में लहरावान
इतनी सी है दिल की आरज़ू
वो ओ...
सरसों से भरे खलिहान मेरे
जहां झूम के भंगड़ा पा ना सका
आबाद रहे वो गाँव मेरा
जहां लौट के वापस जा ना सका
हो वतना वे, मेरे वतना वे
तेरा मेरा प्यार निराला था
कुर्बान हुआ तेरी अस्मत पे
मैं कितना नसीबों वाला था
तेरी मिटटी में मिल जावान
गुल बनके मैं खिल जावान
इतनी सी है दिल की आरजू
तेरी नदियों में बह जावान
तेरे खेतों में लहरावान
इतनी सी, है दिल की, आरज़ू
केसरी...
ओ हीर मेरी तू हंसती रहे
तेरी आँख घड़ी भर नम ना हो
मैं मरता था जिस मुखड़े पे
कभी उसका उजाला काम ना हो
ओ माई मेरी क्या फिक्र तुझे
कियूं आँख से दरिया बहता है
तू कहती थी तेरा चाँद हूँ मैं
और चाँद हमेशा रहता है
तेरी मिटटी में मिल जावान
गुल बनके मैं खिल जावान
इतनी सी है दिल की आरज़ू
तेरे नदियों में बह जवान
तेरी फसलों में लहरावान
इतनी सी है दिल की आरज़ू
केसरी..
-----------------------------
आपका कीमती समय के लिए धन्यवाद| और कोई अप्प्का पसंदिता lyrics की जरुरत हो तोह कृपया हमे comment में जरुर बताये | ThanksSUBSCRIBE ME ON YOUTUBE