Business

Small Business Idea, 5000 से सुरु कर काम सकते है 50 हज़ार प्रति महीना, जानिए कैसे

मात्र 5000 रूपए से सुरु कर आप महीने का 50 हज़ार रूपया कमा सकते है इस बिज़नेस से जानिए क्या है Flyering Agency
small business ideas in hindi

Small Business Idea, आज के इस आर्टिकल में हम जानेनेगे की जीरो इन्वेस्टमेंट से एक स्माल बिज़नेस स्टार्ट कर के कितना कमा सकते है। यह काम वैसे तोह नया नहीं है, वल्कि पुराने काम को ही हम नए तरीके से करने का तरीका को जानेंगे। यह वैसा ही बिज़नेस है जो कई साल पहले मिनरल वाटर बोतल का बिज़नेस सुरु हुआ था। इस बिज़नेस में हाई क्वालिफिकेशन की तोह जरुरत नहीं लेकिन आप ग्रेजुएट है तोह ज्यादा पैसा बना सकते है।

आने तो पम्पलेट के बारे में तो सुनाहि होगा जो बिज्ञापन वाले पर्चा जो हमारे नूपपेर मै निकल आते थे। और कभी कभी तोह मार्किट में घूमते वक़्त भी कोई धरा देता था तो कोई कार या बाइक पर रख कर चले जाते थे। अब इसी बिज़नेस आईडिया को अगले लेवल पर ले जाना है जिसे FLYERING AGENCY भी कहते है।

इस बिज़नेस के दुवारा अपने ग्राहक से पूरा काम लेना है जिसमे मुलती कलर प्रिंटिंग से लेकर उसके डिस्ट्रीब्यूशन तक का काम आपको ही कर के देना होगा। इस बिज़नेस की खास बात यह है की यह अगेन्स टारगेट ऑडियंस या कस्टमर तक अपने क्लाइंट्स के बिज्ञापन के पर्चा पहुँचती है। जबकि दूरसे किसी भी माध्यम से अधिकतर पर्चा ख़राब हो जाती है और सही लोग के हाथो तक पंहुचा ही नहीं था।

Also Read: New Business Idea in Hindi, इस बिज़नेस आईडिया से आपका फ्यूचर ब्राइट रहेगा, देखिये!

क्या करना होगा फलयरिंग बिज़नेस में ?

अपने क्लाइंट्स से आर्डर कलेक्ट करेंगे और उनके विज्ञापन को प्रिंट से लेकर डिस्ट्रीब्यूशन करेंगे
आपको एक टीम बना होगा, जो यूनिफार्म में होंगे
आपको टार्गेटेड ऑडियंस को ढूंढ़ना होगा और उन्हे डिस्ट्रीब्यूट कर सकते है
कोई स्पेशल इवेंट्स और इवेंट जैसे फंक्शन में एंट्री गेट पर ग्राहकों वेलकम करेंगे
हर वियक्ति को अपने स्माइल के साथ अपने पेम्पलेट को प्रेजेंट करेंगे

डिजिटल विज्ञापन का स्कोप कैसा रहेगा?

हम आपको बता सकते है की इस में कोई डॉट नहीं है की डिजिटल दुनिया में अब साडी की साडी इनफार्मेशन और बिज्ञापन जैसे काम ऑनलाइन हो गए है। जो अक्सर अपने स्मार्ट फ़ोन पर ही प्राप्त हो जाती है। लेकिन में यह भी बताते चालू की ऑफलाइन एडवरटाइजिंग और पम्पलेट के लिए भी कई नए रास्ता बन गए है। जैसे की एक उदाहरण से शमजेते है की अगर हम कोई मेले में जाते है तोह हमे यह जानने की उत्सुकता रहती है यह पर सबसे बेस्ट क्या चीज़ है। टेक हमारे समय भी बच सके और हम अपने मनपसंद के चीओं को जल्द से जल्द एक्स्प्लोर कर सके।

FOR NEWSFOR FASHION
👉 Telegram Group👗 WhatsApp Group
🔥 WhatsApp Group💄 Fashion Telegram
Facebook Group👩 Facebook Group

तब ऐसे फलयरिंग एजेंसी का काम आता है की इस मेलो का भीड़ में क्या कुछ ऑफर चल रही है और कोण से सामान कितने डैम पर और कोण सी दुकान में उपलब्ध है। इससे दुकानदार को काफी फायदे हो जाता है और उन्हें तत्काल रूप से ग्राहक मिल जाता है।

कितना मुनाफा कमा सकते है स बिज़नेस में

मुनाफा से पहले दो चार बात और बता दूँ की सब से पहले तो परिनिटिंग का काम मिलेगा, हमारा राइ मने तो सुरुवात में अपना मशीन लगाएं की कोई अवसक्ता नहीं है, अपने नजदीकी प्रिंटिंग और पब्लिशिंग के शॉप पर जाकर अपना काम करवा सकते है, या तोह आपको उन् दुकानदार के साथ मिलकर भी सुरु कर सकते है। उस दुकानदार को बताना होगा की आप उस्सको कैसे फायदा करवा सकते है।

और डिस्ट्रीब्यूशन में अच्छी कमीशन भी मिल जाता है, कियुँकि दुकानदार को फील्ड में जाकर डिस्ट्रीब्यूट करने वाला नहीं मिलते। और यह यह बात भी सही है की ब्यपारियो के अपने स्टाफ भी ईमानदार से काम नहीं करते, ऐसे में आपको ाचे से कंविन्स करना होगा।

और ऐसे ही आप एक बढ़िया बिज़नेस को स्टार्ट कर सकते है। और बढ़िया पैसा कमा सकते है।

Shares:

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *