News

VAISHALI NEWS: JE को लोगों ने बनाया बंदक, पोकर का मिटटी बेचने का आरोप

VAISHALI NEWS: JE को लोगों ने बनाया बंदक, पोकर का मिटटी बेचने का आरोप

लालगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या एक में खरौना पोखर के सौन्दर्यीकरण के लिए लघु सिंचाई विभाग के द्वारा कराए जा रहे काम में अनियमितता बरतने पर ग्रामीणों ने जेई रामजी प्रसाद के द्वारा कराए जा रहे काम को रुकवाकर उन्हे बंधक बना लिया और वरीय पदाधिकारी को कार्यस्थल पर बुलाकर जांच करने के लिय प्रखंड से लेकर जिला प्रसाशन खिलाफ जमकर नारेबाजी की। Also Read : Patna Junction का Viral Video, ऐसे देख रहे थे गन्दी फिल्म

हंगामा कर रहे लोगों और महिलायों का आरोप है कि खरौना पोखर यहां के ग्रामीणों का आस्था व धरोहर का केंद्र है। यहां इस पोखर के चारों तरफ धार्मिक आस्था का स्थल है। भगवान शिव, मलंग स्थान, विषहर स्थान, भुइया बाबा का स्थान है। ग्रामीणों द्वारा धार्मिक कार्य, अष्टयाम किया जाता है। शादी विवाह का जलमासा रहता हैं और छठ पूजा का पूजा स्थल हैं। बावजूद लघु सिंचाई विभाग के अधिकारी आंख मूंदकर बिना विभागीय बोर्ड लगाए और योजना दर्शाएं ही पोखर की लगभग 20 फ़ीट गहरा खुदाई कराकर उसका मिट्टी बेच रहें हैं। विषहर स्थान, मलंग स्थान और शिव मंदिर से सटाकर मिट्टी काटा जा रहा हैं। लगाए गए चापाकल को भी उखाड़ कर फेंक दिया और खुदाई का सारा मिट्टी रातों-रात हाइवा से लोड करके बेच दे रहे है।

मिट्टी कटवा रहे जेई और ठेकेदार से पूछे जाने पर जेई और ठेकेदर ने ग्रामीणों को धमकी दिया हैं और कहा हैं कि कार्य में बाधा डालने और दो लाख रुपए रंगदारी मांगने का केस सभी ग्रामीणों को फंसा देंगे। जिसके बाद लोगों ने जेई को बंधक बनाकर वरीय प्रसाशन को बुलाने की मांग करने लगे। जेई को बंधक बनते देख ठेकेदार मौका देख भाग गया। करीब दो घंटे बंधक बनाने के बाद कार्यस्थल पर नप के उप सभापति संतोष कुमार ने पहुंचकर सारी बातें विभाग और जिलाधिकारी को कही। जिसके बाद कार्यस्थल पर एसडीएम अरुण कुमार, विभाग के कार्यपालक अभियंता अमरेंद्र कुमार, लालगंज अंचल अधिकारी पंकज कुमार, बीडीओ पुलक कुमार, लालगंज थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपीअभिषेक कुमार ने पहुंचकर समस्याओं को समझा और ग्रामीणों की सहमति से कार्य कराने, दो दिनों में काम का बोर्ड लगवाने, अनियमितता बरतने पर कार्रवाई करने की बात कह लोगों को शांत कराया। साथ ही उससे संबंधित लिखित आवेदन लिया। तब जाकर लोगों ने जेई को बंधक मुक्त किया। SOurce: LiveHindustan, Image: Demo

Shares:

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *