Vaishali News: परिषद महुआ का 114 करोड़ का बजट पास.. बैठक में जमकर हुआ हंगामा

Vaishali News: बिहार के वैशाली में महुआ नगर परिषद का 1 सौ 14 करोड़ का बजट पास हो गया. बजट को लेकर बैठक में जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान महुआ से आरजेडी विधायक मुकेश रौशन ने पार्षदों को समझा-बुझाकर शांत कराया. कई पार्षद बजट के दौरान ही बैठक से बाहर निकल गए. वहीं पार्षदों की मांग पर नगर परिषद के अमीन को निलंबित किया गया. Also Read: IRCTC Tour Package: मात्र 7 हजार रुपये में 4 दिन का टूर, तिरुपति बालाजी के दर्शन का मौका!

नगर परिषद कार्यालय में नगर पार्षदों ने जमकर हंगामा किया और बैठकर से बाहर निकल गए. इसमें कई महिला पार्षद भी शामिल थी. सबसे खास बात यह है कि इस बैठक में स्थानीय राजद विधायक मुकेश रौशन भी मौजूद थे. Also Read: VIRAL VIDEO: शादी के दौरान जीजा ने किया भद्दा मजाक, गुस्साएं दूल्हे ने की थप्पड़ों की बरसा, देखे वीडियो!

दरअसल बजट को लेकर आयोजित बैठक जैसे ही शुरू हुआ वैसे ही पार्षदों ने महुआ नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा पार्षदों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करने और अमीन को हटाने की मांग को लेकर हंगामा किया जाने लगा और विरोध करने वाले पार्षद बैठक से बाहर निकल गए.

Amazon Gold Box Low price offer

वहीं महुआ विधायक मुकेश रौशन ने बताया कि पार्षदों की शिकायत पर आरोपी अमीन को कार्य से विमुक्त कर दिया गया है. जबकि कार्यपालक पदाधिकारी ने पार्षदों द्वारा लगाए गए आरोपी को खारिज करते हुए कहा कि यह आरोप बिल्कुल निराधार है. Source: ETV Bihar

Leave a Comment