VIDEO: पति नहीं गाता था गाना तो पत्नी पहुंच गई थाने, फिर जो खेला हुआ, देखकर दंग रह जाएंगे!

पति और पत्नी के बीच अक्सर नोक-झोंक होती रहती है। कहते हैं कि जहां दो बर्तन होंगे, वहां बर्तन के खनकने की आवाज तो आएगी ही। हालांकि, कई बार यह झगड़े इतने बढ़ जाते हैं कि मामला पुलिस-कचहरी तक पहुंच जाता है।

कई बार इन झगड़ों के पीछे की वजह बहुत ही ज्यादा फनी होती है। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोर रहा है। वीडियो सामने आने के बाद लोग काफी मजे ले रहे हैं।

वीडियो देखकर आ जाएगा मजा

Amazon Gold Box Low price offer

वीडियो में देखा जा सकता है कि पत्नी अपनी पति की शिकायत लेकर थाने पहुंच जाती है। पत्नी की शिकायत होती है कि उसका पति उसके लिए गाना नहीं गाता है। इसके बाद पुलिसवालों के सामने जो हुआ, उसकी किसी ने कल्पना नहीं की होगी। पति-पत्नी के बीच इस झगड़े को सुनकर पुलिस वाले भी चौंक जाते हैं।

पुलिसवालों को समझ नहीं आता है कि झगड़ा करने की यह क्या वजह है? इसके बाद पुलिस पति को थाने बुला लेती है। फिर पुलिस के सामने ही पति अपनी पत्नी के लिए गाना गाने लगता है।

देखें वीडियो-

https://twitter.com/arvindchotia/status/1649005404976984066?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1649005404976984066%7Ctwgr%5Ec266c2dbc4df7993e8e8a7dffc4daa091c1c72e9%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=http%3A%2F%2Fm.dailyhunt.in%2Fnews%2Findia%2Fhindi%2Ftimesnownavbharat-epaper-dh2836e17b1dbf42ccb84836f6a870d8a4%2Fvideopatinahigatathaganatothanepahunchgaipatniphirpulisakarmiyokesamanejohuaadekhakardangrahjaenge-newsid-n492575454

सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल सामने आने के बाद यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं। आप देख सकते हैं कि पत्नी की शिकायत पर पति को थाने बुलाया जाता है। इसके बाद पति पुलिसकर्मियों के सामने ही अपनी पत्नी के लिए गाना गाने लगता है।

भरी सभा में पति अपनी पत्नी को मनाने के लिए आतिफ असलम का गाना ‘दहलीज पर मेरे..’ गाता है। इस दौरान उसकी पत्नी सामने खड़ी होती है और धीरे-धीरे खुश हो जाती है। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आखिरकार दोनों का झगड़ा शांत हो जाता है। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि वीडियो कब का और कहां का है।

Leave a Comment