IRCTC Tour Package: मात्र 7 हजार रुपये में 4 दिन का टूर, तिरुपति बालाजी के दर्शन का मौका!

IRCTC Tour Package: तिरुपति बालाजी धार्मिक जगहों के लिए फेमस है, यात्रियों के लिए आइआरसीटसी (IRCTC) एक शानदार ऑफर लेकर आया है, जिसके तहत आप बेहद ही सस्ते में बालाजी मंदिर (Tirupati Balaji Temple) के दर्शन कर सकते हैं.

ऐसे में अगर आप तीर्थस्थलों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आईआरसीटीसी के तिरुपति बालाजी पैकेज के जरिए अपना ट्रिप प्लान कर सकते हैं. पैकेज के तहत यात्री लोकमान्य तिलक टर्मिनस, ठाणे, कल्याण, पुणे और सोलापुर स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे. चलिए जानते हैं जानिए टूर पैकेज की खास बातें. Also Read: IRCTC Tour Packages: आगया कम खर्च में घूमने का प्लान, ऐसे करे सस्ती बुकिंग!

इस ट्रेन पैकेज का नाम Tirupati Balaji Darshan EX Mumbai है. 3 रात और 4 दिन की इस पैकेज के लिए आपको कम से कम 7,290 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा. इस पैकेज की शुरुआत मुंबई से होगी. पर्यटकों को खाने-पीने की चिंता नहीं करनी होगी. आईआरसीटीसी की ओर से यात्रियों के लिए ब्रेकफास्ट और डिनर का प्रबंध किया जाएगा.

Amazon Gold Box Low price offer

टूर पैकेज की खास बातें

  • पैकेज का नाम- Tirupati Balaji Darshan EX Mumbai (WMR171)
  • फ्रीक्वेंसी- रोजाना (4 अप्रैल से 31 मई, 2023)
  • टूर की अवधि- 4 दिन/3 रात
  • मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर
  • ट्रैवल मोड- ट्रेन
  • क्लास- स्टैंडर्ड (नॉन-एसी स्लीपर) और कंफर्ट (थर्ड-एसी स्लीपर)
  • बोर्डिंग/डिबोर्डिंग- लोकमान्य तिलक टर्मिनस, ठाणे, कल्याण, पुणे और सोलापुर

क्या है टूर का किराया

टूर पैकेज के लिए टैरिफ अलग-अलग होगा. यह पैसेंजर द्वारा चुनी गई क्लास के मुताबिक होगा. अगर स्टैंडर्ड (नॉन-एसी स्लीपर) क्लास में सफर करते हैं तो सिंगल शेयरिंग में 9,050 रुपये चार्ज लगेगा. वहीं, डबल शेयरिंग में इसकी कीमत 7,390 रुपए है. ट्रिपल शेयरिंग में 7,290 रुपये है. अगर आपके साथ 5 से 11 साल का बच्चा है तो बेड के साथ 6,500 रुपये और बिना बेड के 6,250 रुपये चार्ज लगेगा.

अगर कंफर्ट (थर्ड-एसी स्लीपर) क्लास में सफर करते हैं तो सिंगल शेयरिंग में 12,100 रुपये चार्ज लगेगा. वहीं, डबल शेयरिंग में इसकी कीमत 10,400 रुपये है. ट्रिपल शेयरिंग में 10,300 रुपये है. अगर आपके साथ 5 से 11 साल का बच्चा है तो बेड के साथ 9,500 रुपये और बिना बेड के 9,250 रुपये चार्ज लगेगा.

Leave a Comment