Lifestyle

जानें महिला नागा साधु कौन बनती हैं, बेहद विचित्र होती है उनकी दुनिया!

जानें महिला नागा साधु कौन बनती हैं, बेहद विचित्र होती है उनकी दुनिया!

महिला नागा साधु का नाम सुनते ही मन में अलग तरह के विचार आने लगते हैं कि क्या वह भी निर्वस्त्र रहती होंगी. उनकी दुनिया भी आम साधुओं की तरह होगी या महिला की तरह जीवन बिताती होंगी. Also Read: VASTU TIPS: थाली में कियूं नहीं परोसी जाती एक साथ 3 रोटियां, यह है वजह!

महिला नागा साधु बनने के लिए महिलाओं को कठिन परीक्षाओं से गुजरना होता है. उनकी यह परीक्षा कई साल तक चलती है. Also Read: VASTU TIPS: अपने जीवन साथी की हथेली देख जान सकते है यह गुप्त राज़, इस बनावट में छुपे है अनोखे रहश्य!

इस दौरान उनको ब्रह्मचर्य नियमों का पालन करना पड़ता है. जीवित ही अपने पिंडों का दान करना पड़ता है. 

सिर मुंडवाकर पवित्र नदी में स्नान करना पड़ता है. इसके बाद उन्‍हें महिला नागा साधु का दर्जा मिलता है.

महिला नागा साधु बहुत दुर्लभ मौकों पर ही नजर आती हैं. खासकर कुंभ के मौके पर ही दिखाई देती हैं.

पुरुष नागा साधु सार्वजनिक तौर पर भी नग्न ही नजर आते हैं, लेकिन महिला नागा साधु निर्वस्त्र नहीं रहती हैं. वह गेरुए रंग का बिना सिला हुआ वस्त्र धारण करती हैं. 

Shares:

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *