News

VAISHALI NEWS: मटकोर का भोज न दिया तो दुल्हन के घरवालों के साथ मारपीट

VAISHALI NEWS: मटकोर का भोज न दिया तो दुल्हन के घरवालों के साथ मारपीट
VAISHALI NEWS: मटकोर का भोज न दिया तो दुल्हन के घरवालों के साथ मारपीट

शादी से पहले की संध्या पर, कुछ लोग पूजा-पाठ के दौरान शुभ कार्य में दखल दे कर दुल्हन के परिवार को नहीं बल्कि पुरोहित को भी मारपीट कर दौड़ा दिया। बाद में पुलिस पहुंचने के बाद शेष पूजा के कार्य पूरे किए गए।

यह घटना शनिवार की रात महुआ थाने के महुआ मुकुंदपुर नहर के पास घटी। उक्त गांव निवासी और दुल्हन के पिता राजेंद्र राय ने रविवार को बताया कि वे लोग गरीब है और मजदूरी कर घर परिवार चलाते हैं। उन्होंने अपनी पुत्री शर्मिला कुमारी की शादी सकरा में तय की थी। शादी के पूर्व संध्या पर शनिवार की रात पूजा पाठ चल रहा था। Also Read: IRCTC Tour Packages: आगया कम खर्च में घूमने का प्लान, ऐसे करे सस्ती बुकिंग!

गरीबी के कारण पुत्री की शादी में मटकोर का भोज नहीं दे पाए। इस बीच कुछ लोग पहुंच गए और उनके अलावा परिजनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं पूजा करा रहे पुरोहित को भी मारपीट कर भगा दिया। जिसके कारण उनकी पूजा अधूरी रह गई। Also Read: Patna Junction का Viral Video, ऐसे देख रहे थे गन्दी फिल्म

बाद में वे लोग थाने पर पहुंचे। पुलिस के पहुंचने पर पुनः पुरोहित को बुलाकर शेष पूजा के अध्याय को पूरा कराया गया। पुलिस जाने के बाद वे लोग डर से सपरिवार घर से दूर बथान में जाकर रहे। इधर उत्कर्ष कुमार उर्फ बच्चा ने बताया कि आपस में ही झंझट हो गया था।

बेटी समाज की होती है और बरात में किसी प्रकार की खलल नहीं होगी। इसके लिए वे लोग तत्पर रहेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि झंझट हुई तो आसपास के लोग पहुंच गए और शांत कराया। Source: LiveHindustan

Shares:

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *