BIHAR: दूध की कीमतों में इजाफा, लागू हो सकता है नया रेट 24 अप्रैल से! देखे Sudha New rate

बिहार Sudha New rate : महंगाई ने एक बार फिर लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। कॉम्फेड ने बिहार में दूध की कीमतें बढ़ा दी हैं। सोढ़ा दूध बेचने वाली कंपनी बिहार राज्य दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड ने सभी तरह के दूध के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। Also Read: IRCTC Tour Package: मात्र 7 हजार रुपये में 4 दिन का टूर, तिरुपति बालाजी के दर्शन का मौका!

पूरे राज्य में फुल क्रीम दूध की कीमतों में तीन रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है.

ये है नया रेट ( this is the Sudha New rate )

दूध की कीमतों में 24 अप्रैल से बढ़ोतरी की जाएगी. बिहार राज्य दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड के फैसले के बाद फुल क्रीम दूध की कीमत 59 रुपये से 62 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है. टोंड मिल्क की कीमत 49 रुपये लीटर की गई है. Also Read: Patna Junction का Viral Video, ऐसे देख रहे थे गन्दी फिल्म

Amazon Gold Box Low price offer

वहीं, सुधा गाय की दूध की कीमतों में भी इजाफा हुआ है, जो बढ़कर 52 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है. बताते चलें कि 6 महीने के अंदर सभी तरह के दूध में 2 से 3 रुपये का इजाफा हुआ है.

अमूल का दूध भी हो चुका है महंगा 

बताते चलें कि देश की सबसे बड़ी डेयरी अमूल ने फरवरी की शुरुआत में कीमतों में इजाफा किया था. कंपनी का कहना था कि चारा महंगा हो गया है, इसलिए दूध के दाम बढ़ाने पड़े. पहले अमूल गोल्ड एक लीटर 63 रुपये में मिलता था, जो अब बढ़कर 66 रुपये का हो गया है.

अब अमूल ताजा आधा लीटर दूध 27 रुपये में मिल रहा है. जबकि इसके 1 लीटर पैकेट के लिए 54 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. अमूल गाय का दूध 56 रुपये लीटर हो गया है. आधे लीटर के लिए 28 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं.

इससे पहले अक्टूबर-2022 में अमूल के दूध के दाम में इजाफा किया गया था. अक्टूबर से पहले अगस्त महीने में भी कंपनी ने गुजरात समेत पूरे भारत दूध की कीमतें बढ़ाई थीं. वहीं मार्च 2022 में भी अमूल ने कीमतों में इजाफा किया था. सोर्स: आज तक

Leave a Comment