BIHAR: पटना के बाद अब भागलपुर स्टेशन पर कांड, लोगों ने किया रिकॉर्ड!

भारतीय रेलवे के स्टेशनों पर बड़ी स्क्रीन और बिलबोर्ड लगे रहते हैं, जिन्हें अपने प्रचार के लिए उपयोग किया जाता है और लोगों को ट्रेन के आने-जाने, लेट होने और प्लेटफॉर्म नंबर की जानकारी दी जाती है। लेकिन भारत के बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन पर एक अजीब सी घटना हुई थी। उस स्टेशन पर लगी डिस्प्ले स्क्रीन पर कुछ और चल गया था। उस स्क्रीन पर आपत्तिजनक संदेश दिखाई दिया था जो बहुत ही निंदनीय था और वह भी फ्लैश करते हुए।

भारत के समाचार पत्र इंडिया टुडे के अनुसार, यह मामला बिहार के भागलपुर स्टेशन परिसर में लगी आंबेडकर मूर्ति के पास से संबंधित है। वहाँ एक LED स्क्रीन पर आपत्तिजनक मैसेज दिखाई देने लगा था। मैसेज में कुछ ऐसा लिखा था जिसका अर्थ था, ‘सेक्स वर्कर के लिए यहां संपर्क करें।’ पुलिस को जानकारी मिलने के बाद SDO धनंजय कुमार और DSP अजय कुमार चौधरी वहाँ पहुंचे। DSP अजय चौधरी ने बताया कि यह तकनीकी कठिनाइयों के कारण हुआ है। उन्होंने कहा,

“जो भी स्क्रीन पर डिस्प्ले हुआ है उसकी हम लोग जांच कर रहे हैं. टेक्नीशियन को बुला रहे हैं. जो भी चिह्नित होगा उसपर कार्रवाई होगी.”

वहीं, स्टेशन पर मौजूद एक चश्मदीद कन्हैया यादव ने बताया कि उन्होंने देखा कि स्क्रीन पर क्या चल रहा है, और उसके बाद उन्होंने उसकी जानकारी वहाँ मौजूद कमांडो को दी. कन्हैया के मुताबिक, आपत्तिजनक मैसेज लगभग 5-10 मिनट तक चलता रहा। Source: Prabath Khabar

Amazon Gold Box Low price offer

पटना जंक्शन पर चला था पॉर्न

पटना जंक्शन वाला कांड के न्यूज़ यहाँ पढ़े Patna Junction का Viral Video, ऐसे देख रहे थे गन्दी फिल्म

Leave a Comment