MUZAFFARPUR : केबल पंचर होने से 11 घंटे बिजली ठप, पानी को भी तरसे लोग

बेला टाउन फीडर के कन्हौली शारदा नगर रोड में मंगलवार सुबह छह बजे केबल पंचर होने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इसके करीब आधे घंटे बाद फॉल्ट वाले जगह को छोड़ कर पूरे फीडर की बिजली आपूर्ति चालू की गई।

वहीं, एक ट्रांसफॉर्मर की बिजली करीब 11 घंटे बाद शाम पांच बजे चालू हुई। इससे लोगों को गर्मी में काफी परेशान होना पड़ा। कन्हौली इलाके में स्थित ट्रांसफॉर्मर से जुड़े करीब 200 से अधिक उपभोक्ताओं के समक्ष पानी का संकट गहराया रहा।

मोबाइल चार्ज करना भी मुश्किल हो गया। जेई ने बताया कि 11 केवीए का केबल ब्लास्ट कर गया था। पूर्व में भी केबल में फॉल्ट हुआ था। इसको लेकर चार पोल तक पूरे केबल को बदलकर नया तार लगाकर बिजली आपूर्ति शुरू की गई।

Amazon Gold Box Low price offer

जेई ने बताया कि केबल भारी होने की वजह से उतारने और इसकी जगह नए लगाने में अधिक समय लगा। जिसके कारण कुछ जगहों पर विलंब से बिजली आपूर्ति शुरू हुई है।

Leave a Comment