News

MUZAFFARPUR : केबल पंचर होने से 11 घंटे बिजली ठप, पानी को भी तरसे लोग

MUZAFFARPUR : केबल पंचर होने से 11 घंटे बिजली ठप, पानी को भी तरसे लोग

बेला टाउन फीडर के कन्हौली शारदा नगर रोड में मंगलवार सुबह छह बजे केबल पंचर होने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इसके करीब आधे घंटे बाद फॉल्ट वाले जगह को छोड़ कर पूरे फीडर की बिजली आपूर्ति चालू की गई।

वहीं, एक ट्रांसफॉर्मर की बिजली करीब 11 घंटे बाद शाम पांच बजे चालू हुई। इससे लोगों को गर्मी में काफी परेशान होना पड़ा। कन्हौली इलाके में स्थित ट्रांसफॉर्मर से जुड़े करीब 200 से अधिक उपभोक्ताओं के समक्ष पानी का संकट गहराया रहा।

मोबाइल चार्ज करना भी मुश्किल हो गया। जेई ने बताया कि 11 केवीए का केबल ब्लास्ट कर गया था। पूर्व में भी केबल में फॉल्ट हुआ था। इसको लेकर चार पोल तक पूरे केबल को बदलकर नया तार लगाकर बिजली आपूर्ति शुरू की गई।

जेई ने बताया कि केबल भारी होने की वजह से उतारने और इसकी जगह नए लगाने में अधिक समय लगा। जिसके कारण कुछ जगहों पर विलंब से बिजली आपूर्ति शुरू हुई है।

Shares:

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *