VAISHALI NEWS: RJD सिर्फ यादव-मुस्लिमों की पार्टी नहीं, A टू Z पार्टीसिर्फ, BJP पर यह आरोप लगाए

हाजीपुर, बिहार में चौरसिया समाज के कार्यक्रम में डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव शामिल हुए। उन्होंने उन कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछली बार हमने हाजीपुर से देव कुमार चौरसिया को टिकट दिया था।

और वो बहुत कम अंतर से हार गए थे। लेकिन इस बार हम लोग ये कसर भी पूरी कर लेंगे। इस मौके पर तेजस्वी ने इशारों-इशारों में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप लोग तो जानते ही हैं कि किसकी गड़बड़ी से हारे। अगर ऐसा नहीं होता तो चौरसिया समाज का एक सदस्य सदन में होता। Also Read: IRCTC Tour Package: मात्र 7 हजार रुपये में 4 दिन का टूर, तिरुपति बालाजी के दर्शन का मौका!

आरजेडी A टू Z पार्टी है- तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ लोगों ने आरजेडी पर टैग लगा दिया है कि ये पार्टी यादव और मुस्लिमों की है। लेकिन सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है। राजद ए टू जेड पार्टी है। हम लोग नई सोच के साथ पूरे समाज को साथ लेकर चलने का काम कर रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि जहां अमन-चैन होता है वहीं विकास होता है। समाज में मिठास घोलने वाले और शांतिप्रिय है चौरसिया समाज और हमारी भी यही धारणा है। Also Read: VIDEO: पति नहीं गाता था गाना तो पत्नी पहुंच गई थाने, फिर जो खेला हुआ, देखकर दंग रह जाएंगे!

Amazon Gold Box Low price offer

पान की खेती को मिल रहा बढ़ावा

तेजस्वी यादव ने कहा कि चौरसिया समाज की पारंपरिक पान की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए जल्द ही 40 करोड़ की लागत का प्रोजेक्ट लगने वाला है। जो पान की खेती को बढ़ावा देगा। अगर चौरसिया समाज दो कदम चलेगा। तो हम 7 कदम चलेंगे। और बढ़-चढ़ कर योगदान देंगे। इस मौके पर चौरसिया समाज के लोग और कार्यकर्ता दूसरे प्रदेश से भी बिहार पहुंचे थे।

Leave a Comment