News

VAISHALI NEWS: चेन पुलिंग करने वालों की खातिरदारी के लिए चला विशेष अभियान!

VAISHALI NEWS: चेन पुलिंग करने वालों की खातिरदारी के लिए चला विशेष अभियान!

पूर्व मध्य रेल द्वारा बिना पर्याप्त कारण अवैध रूप से चेन पुलिंग करके रेल गाड़ियों को जहां-तहां रोकने वालों के खिलाफ नियमित कार्रवाई की जाती रही है। इसी क्रम पूर्व मध्य रेल के सुरक्षा बलों द्वारा ऑपरेशन समय पालन के तहत् ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, ताकि ट्रेनें अनावश्यक रूप से विलंब ना हो। इस विशेष अभियान में पिछले 07 दिनों में रेलवे सुरक्षा बल की टीम द्वारा पूर्व मध्य रेल के विभिन्न रेलखंडों में बिना उचित कारण के चेन पुलिंग करने के आरोप में 289 लोगों को हिरासत में लिया गया। Also Read: VIRAL: भाभी ने ‘TIP TIP BARSA PANI’ पर लगाए ठुमके, इंटरनेट पर लग गई आग; आप भी देखें VIDEO

इन लोगों के विरुद्ध रेल अधिनियम की धारा 141 के तहत कार्रवाई की गई। ऑपरेशन समय पालन के तहत इन 07 दिनों में सर्वाधिक 171 लोग दानापुर मंडल में पकड़े गये जबकि समस्तीपुर मंडल में 41, पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 35 तथा सोनपुर एवं धनबाद मंडल में 21-21 लोगों को हिरासत में लिया गया।

मालूम हो कि गाड़ियों को बिना ठहराव एसीपी (चेन पुलिंग) करके रोकने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । लंबी दूरी वाली गाड़ियों में सफर करने वाले यात्री एसीपी के कारण और ज्यादा परेशान हो जाते हैं । यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल द्वारा यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा ।

Shares:

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *