VASHALI NEWS: ‘बिहार में कुशासन की सरकार.. बुलडोजर और एनकाउंटर की जरूरत’- नीरज बबलू

VASHALI NEWS: बिहार के वैशाली में बीजेपी के विधायक और पूर्व मंत्री नीरज कुमार बबलू ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बिहार में जहरीली शराब से हो रही मौतों पर आरोप लगाते हुए नीतीश कुमार को घेरा.

नीरज बबलू ने कहा कि बिहार में कुशासन की सरकार है. बिहार में अपराधियों का एनकाउंटर और बुलडोजर की कार्रवाई यूपी की तर्ज पर होना जरूरी हो गया है. ALso Read: Patna Junction का Viral Video, ऐसे देख रहे थे गन्दी फिल्म

नीतीश सरकार पर बरसे बबलू:

इसके साथ ही नीरज कुमार बबलू ने जहरीली शराब से हुई मौत मामले में भी सरकार पर हमला बोला और कहा कि सरकार मुआवजा देने की कंडीशन को मुश्किल बना रही है. स्थानीय नेताओं के द्वारा सर्टिफाइड होने पर ही मुआवजा मिलना चाहिए. दरअसल, हाजीपुर के सर्किट हाउस में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित एक बैठक में शामिल होने नीरज कुमार बबलू पहुंचे थे, जहां कार्यकर्ताओं से बातचीत के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला.

Amazon Gold Box Low price offer

‘अनकंडीशनल मिले जहरीली शराब पीड़ितों को मुआवजा’:

नीरज कुमार बबलू ने एक सवाल के जबाब में कहा कि यह लगातार हम लोग बोल रहे हैं कि जहरीली शराब पूरे बिहार में धड़ल्ले से बिक रही है. हम लोग लगातार यह भी आवाज बुलंद कर रहे हैं कि जो भी जहरीली शराब पीकर गरीब-दलित मर रहे हैं उनको भी तुरंत मुआवजा दिया जाए. ताकि, वहां पर गरीबों कुछ सहारा मिल सके. नीतीश कुमार जी के कान पर जूं नहीं रेंग रहा था. लेकिन जब भारतीय जनता पार्टी के द्वारा दबाव बनाया गया तो अब लग रहा है कुछ मुआवजा मिलेगा. लेकिन काफी सख्त कंडीशन के साथ यह मुआवजे की बात हो रही है. हम लोगों की मांग है कि बिना किसी शख्स कंडीशन के, बिना किसी पेंच लगाए मुआवजा दिया जाए.

‘बिहार में कुशासन की सरकार’:

नीरज कुमार बबलू ने आगे कहा कि दूसरा यह है कि जो जहरीली शराब बेचते हैं उनकी गिरफ्तारी हो. उनके घर पर बुलडोजर चले, यह मांग हम लोगों की है. बिहार में अपराधियों का एनकाउंटर करने की जरूरत है. तभी बिहार में शांति व्यवस्था बहाल होगी. इस समय ऐसा हाल है कि जंगलराज व्याप्त हो कर कुशासन की सरकार बन गई है. Source: ETV Bihar

Leave a Comment