Business

पैसे के अभाव में शुरू की ऑटो ड्राइविंग, अब दे रही अन्य महिलाओं को ट्रेनिंग

पैसे के अभाव में शुरू की ऑटो ड्राइविंग, अब दे रही अन्य महिलाओं को ट्रेनिंग

हमारे देश की महिलाएं अपनी मेहनत के दम पर हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर रही हैं। अब वह सभी क्षेत्रों में पुरुषों का सामना कर रही है और सभी जगहों पर उसका दबदबा है। ऐसे में हरियाणा की महिला ने भी ऑटो चलाकर आत्मनिर्भरता की मिसाल कायम की है.

महिलाएं नहीं है किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे

हरियाणा (Haryana) के हिसार से ताल्लुक रखने वाली प्रमिला (Pramila) ने पिछले 6 सालों से ऑटो चलाकर लोगों के सामने यह साबित किया है कि महिलाएं पुरुषों से अब किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं बल्कि पुरुषों के साथ अब कदम मिलाकर आगे बढ़ रही है।

घर हालात सुधारने के लिए शुरू किया ऑटो चलाना

प्रमिला (Pramila) ने बताया कि घर का हालात इतने खराब थे कि घर के खर्चों को निकालने के लिए उन्हे ऑटो चलाने का काम शुरू करना पड़ा। आज के समय में वे अन्य महिलाओं को भी ऑटो चलाना सीखा रही हैं। इसके लिए उन्होंने शहर में गुलाबी ऑटो शुरू किया है।

जब उन्होंने गुलाबी ऑटो शुरू किया तब से वे लगातार मेहनत कर रही थी। शुरुआती दिनों में उनसे 20 महिलाएं जुड़ी और फिर उनके संख्या बढ़ने लगी। लेकिन अचानक से डेढ़ साल पहले प्रमिला बीमार हो गई और इसके बाद उन्होंने ऑटो चलाने का काम छोड़ दिया था। लेकिन फिर से वे अब महिलाओं को ऑटो चलाने के लिए ट्रेंड करने का काम कर रही हैं।

Story of Haryana woman atuto driver pramila

प्रशिक्षण देकर महिलाओं को कर रही हैं ट्रेंड

प्रमिला (Pramila) चाहती है कि उनके जैसा सभी महिलाएं ऑटो जल्द हीं चलाना शुरू कर देगी। हैं। वे महज 3 दिन में ऑटो चलाना सीखा सकती हैं। प्रशिक्षण देने के के साथ हीं साथ वे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित भी कर रही हैं।

प्रमिला अब हिसार, झज्जर, पानीपत और जींद में भी कई महिलाओं को अपने टीम के साथ ऑटो चलाने की ट्रेनिंग दे रही हैं।

पहले लोग मारते थे ताना

शुरुआत में जब प्रमिला ऑटो चलाती थी तो आसपास के लोग ताना मारा करते थे। लेकिन अब सब खुद उनकी प्रशंसा करते हैं।। पुलिस अधीक्षक शशांक आनंद ने भी उनको आत्मनिर्भरता के लिए उन्हे प्रोत्साहित किया है।

प्रियंका गांधी ने भी किया इस ऑटो से दौरा

साल 2019 में चुनाव प्रचार करने के लिए वे रोहतक गई थीं जहां उनकी मुलाकात प्रियंका गांधी ने हो गई थी और फिर प्रमिला के ऑटो पर हीं प्रियंका गांधी ने बैठकर पूरा रोहतक का चुनाव में दौरा किया ।

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *