News

VAISHALI, गर्भवतियों की स्वास्थ्य के लिए PHC में शिविर लगाकर जांच हुई!

VAISHALI, गर्भवतियों की स्वास्थ्य के लिए PHC में शिविर लगाकर जांच हुई!
google.com, pub-2030640616814641, DIRECT, f08c47fec0942fa0

स्थानीय पीएचसी में बुधवार को शिविर लगाकर गर्भवतियों की स्वास्थ जांच की गई। इस दौरान जांच कराने के लिए गर्भवतियों की भीड़ उमड़ पड़ी। उन्होंने पंक्ति लगाकर अपने स्वास्थ जांच कराया। यहां पर स्वास्थ्य जांच कर उन्हें उचित सलाह और दवाएं भी दी गई।

small business ideas by bgsraw magazine

बताया गया कि गर्भवतियों की महीना में दो बार स्वास्थ्य जांच की जाती है। स्वास्थ्य जांच में उनकी वजन, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, एचआईवी, हेपेटाइटिस-बी आदि देखी जाती है। यहां पीएचसी में एएनएम द्वारा वजन व ब्लड प्रेशर की जांच कर उन्हें डॉक्टरों के पास भेजा गया। बताया कि यहां पीएचसी में महीना के 09 तिथि और 21 को यह जांच की जाती है। यहां जांच के दौरान अधिकतर गर्भवती में वजन की कमी पाई गई। वहीं यह भी बताया गया कि उनके द्वारा पौष्टिक आहार नहीं लेने के कारण कमजोरी भी पाई गई है। तपती धूप में हीटवेव के कारण अधिकतर में ब्लड प्रेशर भी बढ़ा हुआ पाया गया।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोरंजन कुमार सिंह व स्वास्थ्य प्रबंधक प्रकाश कुमार ने बताया कि यहां आने वाली गर्भवतियों को विशेष सुविधा दी गई। उन्हें बैठने और विश्राम करने के लिए टेंट कुर्सियां लगाई गई थी। ताकि कोई परेशानी नहीं हो उन्हें स्वास्थ जांच के बाद डॉक्टर द्वारा पौष्टिक आहार में दूध, दही, घी, मांस-मछली, अंडा, हरा साग सब्जी लेने को कहा गया डॉक्टरों ने बताया कि पेट में पल रहे शिशु को स्वस्थ रहने के लिए उनकी माता को स्वस्थ होना जरूरी है। जच्चा स्वस्थ होगा तो बच्चा भी स्वस्थ होगा। इस अवस्था में गर्भवतियों को समय समय पर भोजन पानी लेने को कहा गया। उन्हें यह भी बताया गया कि वे इस अवस्था में उपवास नहीं रहे।

Shares:

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *