Recipe

होली स्पेशल दही वड़ा RECIPE बनाए आसान तरीका से बिना फालतू मेहनत के!

जानिए कैसे बनाये दही वडा रेसिपी, यह है आसान तरीका बिना झंझट के बना सकेंगी DAHI VADA RECIPE

DAHI VADA RECIPE, दोस्तों आज हम आपके लिए लाये है  बहुत ही स्वादिष्ट बारे की रेसिपी । होली के  त्यौहार या अन्य किसी अवसर पर तला खाकर आपकी तबियत तृप्त हो गयी हो तो दही वड़ा आपके पेट का भी ध्यान रखेगा और स्वाद का भी, दही वड़े उरद की दाल से, उरद दाल और मूंग दाल मिलाकर, और सिर्फ मूंग दाल से भी दही बड़े बनाए जाते हैं, आज हम उरद की दाल से दही वड़े बना रहे हैं. आईए दही वड़ा बनाना शुरू करते हैं।

small business ideas by bgsraw magazine

सामग्री दही वारे की

  • धुली उड़द की दाल- 1 कप
  • किशमिश- 1 टेबल स्पून
  • काजू- 1 टेबल स्पून (बारीक कटे हुए)
  • हींग- 1 पिंच
  • नमक- ½ छोटी चम्मच नमक या स्वादानुसार
  • तेल- तलने के लिए
  • दही (फैंटा हुआ)
  • हरे धनिये की चटनी
  • मीठी चटनी
  • नमक
  • काला नमक
  • भुना जीरा पाउडर
  • लाल मिर्च पाउडर

Also Read: Recipe, बिना ओवन के घर पर बनाएं मसाला लसानिया, सबसे आसान तरीका

बनाने की विधि

स्टेप 1 : दाल को धोकर 3 से 4 घंटे के लिए पानी मे़ भिगो दीजिए ,पानी निकाल दीजिए और दाल को हल्की दरदरी पीस लीजिए।

स्टेप 2 : बैटर तैयार कीजिए पिसी हुई दाल को 4 से 5 मिनिट अच्छे से फैंट लीजिए. फिर, इसमें नमक और हींग डाल दीजिए तथा दाल के फ्लफी होने तक इसी तरह अच्छे से फैंटते रहिए।

स्टेप 3 : अब पकोड़ियां बनाने के लिए दाल में थोड़ा सा पानी डालकर इसे फैंट लीजिए. फिर, इससे गोल-गोल पकौड़ियां कढ़ाही में तोड़ लीजिए. इन्हें भी वड़ों की भांति गोल्डन ब्राउन होने तक तलिए और तलने के बाद प्लेट में निकाल लीजिए।

स्टेप 4 : दही वड़ों को सर्व करने से पहले गरम पानी में 15 मिनिट के लिए भिगोकर रख दीजिए. गरम पानी में थोड़ा सा नमक भी डालकर मिक्स कर दीजिए

स्टेप 5 : 15 मिनिट बाद, बड़े पानी में भीगकर मुलायम हो गए हैं. एक-एक वड़ा पानी से निकालिए और हथेली से दबाकर, उससे अतिरिक्त पानी को निचोड़कर प्लेट में रखते जाइए ।

स्टेप 6 : इन्हें परोसने के लिए एक प्लेट में 4 से 5 वड़े और पकौड़ियां रखिए तथा ऊपर से 6 से 7 छोटी चम्मच फैंटा हुआ दही और 2 छोटी चम्मच हरे धनिये की चटनी डालिए. ऊपर से स्वादानुसार नमक, जरा सा काला नमक, जरा सा भुना जीरा पाउडर बुरक दीजिए. फिर, 2 छोटी मीठी चटनी, दोबारा थोड़ा सा दही और जरा सा लाल मिर्च पाउडर डाल दीजिए. खट्टे मीठे स्वाद से भरे दही वड़ा-दही पकौड़ों को ऎसे ही सर्व कीजिए और मज़े से खाइए.

सुझाव

दाल को पीसते समय बहुत ही कम पानी का उपयोग करें. बिना पानी के आसानी से पिस जाए, तो और भी अच्छा रहता है.

Shares:

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *