Bihar

बिहार कैबिनेट का गजब फैसला, अब देश भर के अभ्यर्थी बिहार में बनेंगे शिक्षक, जानिए डिटेल्स!

बिहार कैबिनेट का गजब फैसला, अब देश भर के अभ्यर्थी बिहार में बनेंगे शिक्षक, जानिए डिटेल्स!
बिहार कैबिनेट का गजब फैसला, अब देश भर के अभ्यर्थी बिहार में बनेंगे शिक्षक, जानिए डिटेल्स!
google.com, pub-2030640616814641, DIRECT, f08c47fec0942fa0

राज्य में नई नियमावली के तहत शिक्षक बहाली (New Teacher Recruitment Rules) योजना में अब देश भर के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे. पूर्व में यह योजना सिर्फ बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए ही थी. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई.

बताते चलें कि बिहार सरकार ने एक लाख 70 हजार टीचरों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. 15 जून 2023 से इसके लिए आवेदन लिया जा रहा है. 12 जुलाई तक अभ्यर्थी आपना आवेदन कर सकते हैं. कैबिनेट ने इस बैठक में 25 प्रस्ताव स्वीकृत किए.

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने बताया कि मंत्रिमंडल ने बिहार राज्य अध्यापक नियुक्ति, स्थानांतर व अनुशासनात्मक कार्रवाई सेवा शर्त नियमावली में संशोधन किया है. बैठक में सरकार ने सबसे अहम फैसला लेते हुए अब नियुक्ति में बिहार के स्थायी निवासी होने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है. मंत्रिमंडल ने मंगलवार को इस प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है.

Shares:

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *