News

Hajipur: जय हिन्द फेडरेशन के युवा साकेत कुमार झा द्वारा आयोजि क्रांतिकारी मंच, यह संकल्प लिया गया!

Hajipur: जय हिन्द फेडरेशन के युवा साकेत कुमार झा द्वारा आयोजि क्रांतिकारी मंच.
Hajipur: जय हिन्द फेडरेशन के युवा साकेत कुमार झा द्वारा आयोजि क्रांतिकारी मंच, यह संकल्प लिया गया!

स्थानीय चन्द्रालय, हाजीपुर में जे. पी बुद्धिजीवी क्रांतिकारी मंच के तत्वाधान में जे. पी सेनानियों की सभा आयोजित की गये। इसकी अध्यक्षता सेनानी रत्नेश्वर प्रसाद सिंह ने की। इस अवसर पर जय हिन्द फेडरेशन के युवा साकेत कुमार झा, सोनू कुमार,संयोजक रंजीत कुमार सिंह ” प्रेमी” ने भी हिस्सा लिया एवं इनके संघर्ष को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। सभा में कहा गया की जे. पी सेनानियों के साथ आज तक सरकार छलावा एवं अन्याय करती आयी है। जो वास्तिविक जे. पी सेनानी थे वो आज तक अपने अधिकार से वंचित है।

आज कुछ लोग मुखबीर एवं दलाली करते थे एवं सत्ता वर्ग क साथ हमेशा से रहते आये है उनको ही मुख्यतः इसका लाभ मिल रहा है। जे. पी सेनानी डॉ. अर्जुन प्रसाद ने कहा की वो कई बार माननिये मुख्यमंत्री एवं लालू प्रसाद जी से भी मिलकर इन् सेनानियों के संघर्ष से अवगत करवाया था लेकिन उन् लोगो क तरफ से कोई सकारात्मक पहल नहीं की गये।

साकेत कुमार जह Saket Kumar Jah

इस सन्दर्भ में माननिये प्रधानमंत्री के कार्यालय को भी अवगत कराया गया था लेकिन उन्होने राज्य सरकार को अग्रसारित कर दिया। समय समय पर प्रदर्शन भी किये गये लेकिन अब तक ये वृद्ध सेनानी अपने अधिकार से वंचित है।

कई मुक़दमे भी माननिये पटना उच्च न्यायलय में अब तक लंबित है। बिहार के मुख्या सचिव आमिर सुभहानी जी के सामने भी अपनी बात रखी गये पर सब के सब पी कोई सकारात्मक पहल नहीं हुआ। लगता है मानो ये जनतंत्र अल्पतंत्र हो गया है।

सभी सेनानिनियो ने अपने संघर्ष को पुनः तेज़ करने का निर्णय लिया .आवश्यकता पड़ने पर मुखयमंती का घेराव करने का भी निर्णय लिया गया। लोगो ने कहा की इस उम्र में भी जे. पी का संघर्ष करते आ रहे है और कुछ लोग उनके आदर्शो के नाम पर शाशन कर रहे लेकिन सब चलवा है। इस अवसर पर रत्नेश्वर प्रसाद , साकेत झा, सोनू कुमार, रंजीत कुमार “प्रेमी”, डॉ. अर्जुन प्रसाद, अवधेश कुमार, राम प्रवेश दास, शिवजी सिंह, सत्येंद्र प्रसाद यादव, भुवनेश्वर राय आदि लोग मौजूद रहे.

जय हिन्द फेडरेशन
हाजीपुर, वैशाली बिहार -844101 
Mob:- 9431607012

Shares:

Related Posts

नॉएडा का यह लड़का सिर्फ फेसबुक लाइक्स पाने के लिए अमेरिका से इंडिया तक के सरकार को हिला डाला, जाने मामला!
News

नॉएडा का यह लड़का सिर्फ फेसबुक लाइक्स पाने के लिए अमेरिका से इंडिया तक के सरकार को हिला डाला, जाने मामला!

नॉएडा का यह लड़का सिर्फ फेसबुक पर लाइक्स पाने के लिए अमेरिका से इंडिया तक के सरकार को हिला डाला, जाने मामला!
VIRAL NEWS TODAY: ऐसी ड्रेस में मैडम पढ़ाने आई की बच्चों से पहले पपा लोग स्कूल पहुंच गए, फिर क्या से क्या हो गया!
Entertainment

VIRAL NEWS TODAY: ऐसी ड्रेस में मैडम पढ़ाने आई की बच्चों से पहले पपा लोग स्कूल पहुंच गए, फिर क्या से क्या हो गया!

ऐसी ड्रेस में मैडम पढ़ने आई की बच्चों से पहले पपा लोग स्कूल पहुंच गए, देखे वीडियो!
Show Comments (0)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *