स्थानीय चन्द्रालय, हाजीपुर में जे. पी बुद्धिजीवी क्रांतिकारी मंच के तत्वाधान में जे. पी सेनानियों की सभा आयोजित की गये। इसकी अध्यक्षता सेनानी रत्नेश्वर प्रसाद सिंह ने की। इस अवसर पर जय हिन्द फेडरेशन के युवा साकेत कुमार झा, सोनू कुमार,संयोजक रंजीत कुमार सिंह ” प्रेमी” ने भी हिस्सा लिया एवं इनके संघर्ष को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। सभा में कहा गया की जे. पी सेनानियों के साथ आज तक सरकार छलावा एवं अन्याय करती आयी है। जो वास्तिविक जे. पी सेनानी थे वो आज तक अपने अधिकार से वंचित है।
आज कुछ लोग मुखबीर एवं दलाली करते थे एवं सत्ता वर्ग क साथ हमेशा से रहते आये है उनको ही मुख्यतः इसका लाभ मिल रहा है। जे. पी सेनानी डॉ. अर्जुन प्रसाद ने कहा की वो कई बार माननिये मुख्यमंत्री एवं लालू प्रसाद जी से भी मिलकर इन् सेनानियों के संघर्ष से अवगत करवाया था लेकिन उन् लोगो क तरफ से कोई सकारात्मक पहल नहीं की गये।

इस सन्दर्भ में माननिये प्रधानमंत्री के कार्यालय को भी अवगत कराया गया था लेकिन उन्होने राज्य सरकार को अग्रसारित कर दिया। समय समय पर प्रदर्शन भी किये गये लेकिन अब तक ये वृद्ध सेनानी अपने अधिकार से वंचित है।
कई मुक़दमे भी माननिये पटना उच्च न्यायलय में अब तक लंबित है। बिहार के मुख्या सचिव आमिर सुभहानी जी के सामने भी अपनी बात रखी गये पर सब के सब पी कोई सकारात्मक पहल नहीं हुआ। लगता है मानो ये जनतंत्र अल्पतंत्र हो गया है।
सभी सेनानिनियो ने अपने संघर्ष को पुनः तेज़ करने का निर्णय लिया .आवश्यकता पड़ने पर मुखयमंती का घेराव करने का भी निर्णय लिया गया। लोगो ने कहा की इस उम्र में भी जे. पी का संघर्ष करते आ रहे है और कुछ लोग उनके आदर्शो के नाम पर शाशन कर रहे लेकिन सब चलवा है। इस अवसर पर रत्नेश्वर प्रसाद , साकेत झा, सोनू कुमार, रंजीत कुमार “प्रेमी”, डॉ. अर्जुन प्रसाद, अवधेश कुमार, राम प्रवेश दास, शिवजी सिंह, सत्येंद्र प्रसाद यादव, भुवनेश्वर राय आदि लोग मौजूद रहे.
जय हिन्द फेडरेशन
हाजीपुर, वैशाली बिहार -844101
Mob:- 9431607012