VAISHALI NEWS: बेलसर ओपी पहुंचे SP ने किया SURPRISE निरीक्षण

एसपी रविरंजन ने सोमवार की देर शाम को बेलसर सहायक थाने का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में हुए विभिन्न कांडों में हुई गिरफ्तारी की स्थिति की जानकारी ओपी अध्यक्ष से ली। Also Read: Patna Junction का Viral Video, ऐसे देख रहे थे गन्दी फिल्म

साथ ही ओपी क्षेत्र में हो रहे नियमित गश्ती, निर्गत वारंट, कुर्की जब्ती के निष्पादन की भी गहन समीक्षा की। एसपी कुमार ने समय पर वारंट का निपटारा करने व अपराधी को गिरफ्तार करने का कड़ा निर्देश दिया। Also Read: IRCTC Tour Package: मात्र 7 हजार रुपये में 4 दिन का टूर, तिरुपति बालाजी के दर्शन का मौका!

एसपी ने विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को थाना क्षेत्र में निरंतर गश्ती करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक रविरंजन कुमार ने प्रथम बार विधि व्यवस्था को लेकर बेलसर ओपी थाना का औचक निरीक्षण किया।

Amazon Gold Box Low price offer

जिसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए जानकारी हासिल की। वहीं इस औचक निरीक्षण के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि थाना के हर चीज का बिंदुवार अवलोकन करते हुए कई निर्देश ओपी के एसएचओ को दी गयी।

Leave a Comment