BusinessVaishali

VAISHALI: यह गांव फेमस है अमरूद के लिए, दूर दूर तक होती है सप्लाई, हर घर की है बंपर कमाई

VAISHALI: यह गांव फेमस है अमरूद के लिए, दूर दूर तक होती है सप्लाई, हर घर की है बंपर कमाई
VAISHALI: यह गांव फेमस है अमरूद के लिए, दूर दूर तक होती है सप्लाई, हर घर की है बंपर कमाई

बिहार के वैशाली जिले में एक ऐसा गांव है जो अमरूद की खेती के लिए पूरे जिले में प्रसिद्ध है. यहां से न सिर्फ वैशाली, बल्कि पटना और मुजफ्फरपुर तक अमरूद की सप्लाई की जाती है. सबसे खास बात यह है कि इस गांव के लगभग हर घर के लोग अमरूद की खेती करते हैं.

कई लोग तो 10-10 एकड़ में अमरूद का पेड़ लगाकर हर साल लाखों की कमाई कर रहे हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के सरसई गांव की. यहां लगभग साढ़े तीन सौ परिवार रहते हैं.

गांव में लगभग 250 घर मुसलमान और अन्य हिन्दू समुदाय के लोगों का घर है. दोनों समुदाय के लोग अपनी खेतों में अमरूद का पौधा लगाते हैं. गांव के ही मो. रियाजुल बताते हैं कि गांव में 50 बीघा से अधिक जमीन पर अमरूद की खेती की जाती है. इसके अलावा छोटे स्तर पर भी गांव के लोग अमरूद का पौधा लगाते हैं.

खेत पर ही बिक जाता है अमरूद

मो. रियाजुल ने बताया कि उसके पास खेती के लिए जमीन नहीं थी. लिहाजा जमीन लीज पर लेकर एक एकड़ में अमरूद का पौधा लगाया. इससे वह साल में दो से तीन लाख रुपए कमा लेते हैं. वहीं अमरूद की खरीदारी करने आए थोक व्यपारी ने बताया कि 1500 रुपए प्रति क्विंटल अमरूद खरीद कर वैशाली, पटना और मुजफ्फरपुर की मंडी में 2000 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बेचते हैं. इसके बाद खुदरा व्यापारी उसे बाजार में अच्छे मुनाफा पर बेचते हैं.

Shares:

Related Posts

Business Idea, नमकीन बनाना काफी डिमांडेड बिजनेस है, जुबान पर चढ़ेगा टेस्‍ट और जेब में बढ़ेगा पैसा!
Business

Business Idea, नमकीन बनाना काफी डिमांडेड बिजनेस है, जुबान पर चढ़ेगा टेस्‍ट और जेब में बढ़ेगा पैसा!

Business Idea, नमकीन बनाना काफी डिमांडेड बिजनेस है, जुबान पर चढ़ेगा टेस्‍ट और जेब में बढ़ेगा पैसा!
चुपके से लीजिये यह BUSINESS IDEA, अभी कम्पेटेशन काम है, जगह देख कर सुरु करे, होगी मोती कमाई!
Business

चुपके से लीजिये यह BUSINESS IDEA, अभी कम्पेटेशन काम है, जगह देख कर सुरु करे, होगी मोती कमाई!

EV Charging Station: लोग लगातार इलेक्ट्रिक वाहन खरीद रहे हैं क्योंकि इन्हें चलाने की लागत बहुत कम है। ऐसे में शहरों से लेकर गांवों तक चार्जिंग स्टेशन की मांग तेजी
Show Comments (0)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *