Business

BUSINESS IDEA: 15 हजार के निवेश से मुर्गी पालन की शुरुआत, हर महीने 50 हजार कमाई

सिर्फ 15 हजार के निवेश से मिहिने का 50 हजार कमा रहे है यह किसान, जानिए इनकी बिज़नेस के बारे में और इनके सक्सेस स्टोरी।
BUSINESS IDEA: 15 हजार के निवेश से मुर्गी पालन की शुरुआत, हर महीने 50 हजार कमाई
google.com, pub-2030640616814641, DIRECT, f08c47fec0942fa0

 ग्रामीण क्षेत्रों में मुर्गा पालन का व्यवसाय काफी लोकप्रिय बन गया है। बड़ी संख्या में किसान तरह-तरह के मुर्गों की प्रजाति के जरिए पोल्ट्री फार्मिंग (poultry farming) से मुनाफा कमा रहे हैं। कम लागत और बढ़िया मुनाफे होने के कारन ग्रामीणों ने सबसे ज्यादा कड़कनाथ मुर्गे की फार्मिंग करने में रुचि दिखा रहे हैं।

यही देखते हुए बिहार में मुजफ्फरपुर (MUZAFFARPUR) के रहने वाले एक युवक ने आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए कड़कनाथ नस्ल के मुर्गे से पोल्ट्री फार्मिंग की शुरुआत की। और अब इस बिजनेस से हर महीने 50 हजार रुपये से भी ज्यादा की कमाई कर रहा है, जो हम इस बीजीएस राह के बिज़नेस पोस्ट में ऐड कर रहे है।

मुजफ्फरपुर के रहने वाले मक्की भाई बिहार सरकार (GOVERNMENT OF BIHAR) के राजस्व विभाग में क्लर्क की नौकरी कर रहे थे। नौकरी से मिलने वाले सैलरी से उनकी गुजरा बड़ी मुश्किल से चल रही थी। उनके बच्चे जब बड़े हुए तो घर चलाने में और दिक्कत होने लगी, क्योंकि बच्चे की पढाई पर खर्च भी होती थी। तो फिर वह किसी बिजनेस की तलाश में लग गए। तब उन्हें कड़कनाथ मुर्गे के बारे में पता लगा।

15 हजार से मुर्गा फार्मिंग बिजनेस की शुरुआत की

मक्की भाई ने पहले इस बिज़नेस के बारे में ऑनलाइन रिसर्च कर ली थी। इसके बाद मध्य प्रदेश से उन्होंने 15 हजार में एक चूजा(Chick: मुर्गी का बच्चा) लिया और घर पर ही मुर्गा फार्मिंग को शुरू कर दी। कुछ दिनों बीतने के बाद वह फार्मिंग में देशी बकरी भी रखने लगे। आज देखते ही देखते वह तीस बकरियों के मालिक बन गए हैं। मक्की भाई आज भी बिजनेस के साथ ड्यूटी करते हैं।

50 हजार रुपये से ज्यादा की आमदनी हर महीने

मक्की भाई अपने मुर्गा फार्मिंग में कड़कनाथ और वन राज नस्ल का मुर्गा (Kadak nath and Van Raj breed cock) पालन कर उसका अंडा, चूजा और मुर्गा की बिक्री करते हैं। इस काम में उनकी पत्नी से भी भी काफी मददत निभाती है। वह बताते हैं कि आज वह अपने इस बिजनेस से बड़ी ही आराम से 50 हजार रुपये से ज्यादा की इनकम हर महीने कर लेते हैं। यह भी बताया जाता है की कि कड़क नाथ नस्ल के मुर्गेा और उसके अंडे की मार्किट में अच्छी कीमत मिलती है।

अगर आप भी ऐसे ही बिज़नेस आईडिया से इनसपिरे होते है तो हमारे इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करे, बीजीएस राह ऐसे ही सक्सेस स्टोरी और बिज़नेस आईडिया लेकर आती रहती है। और हाँ अगर आप भी कोई बिज़नेस कर रहे हैं और हमारे साथ सजा करना कहते है तो हमे CONTACT जातुर करे। इस से ना केवल आपका प्रचार होगा बल्कि, आपके एक बिज़नेस आईडिया से काफी लोगों की मदद भी हो जाये गई।

Shares:

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *