Recruitment: 17 से 26 अप्रैल के बीच होगी Agniveer अभ्यर्थी के लिखित परीक्षा, देखे डिटेल्स

अग्निवीर बहाली प्रक्रिया के पहले चरण की तैयारी अंतिम दौर में है। अभ्यर्थियों को सेना भर्ती बोर्ड की ओर से एडमिट कार्ड (अग्निवीर एडमिट कार्ड) भेजा जा चुका है। 17 से 26 अप्रैल के बीच मुजफ्फरपुर के तीन, दरभंगा के दो और समस्तीपुर के एक ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर कंप्यूटर वेस्ड ऑनलाइन लिखित परीक्षा (सीइइ) तीन शिफ्ट में होगी। एक शिफ्ट में 400 अभ्यर्थी को शामिल किया जाएगा। यानी एक केंद्र पर तक़रीबन 1200 अभ्यर्थी ऑनलाइन लिखित परीक्षा देंगे। लिखित परीक्षा 60 मिनट की होगी। लेकिन, अभ्यर्थियों को 30 मिनट पहले परीक्षा हॉल में प्रवेश कराया जाएगा। वहीं परीक्षा खत्म होने के 30 मिनट बाद उन्हें निकाला जाएगा। इससे पहले प्रवेश व निकलने के वक्त बायोमेट्रिक सिस्टम से उनकी हाजिरी बनाई जाएगी, ताकि कोई फर्जीवाड़ा आदि की वारदात नहीं हो।

यहां होगी ऑनलाइन परीक्षा

मुजफ्फरपुर के कच्ची पक्की के मझौली धर्मदास स्थित, भगवानपुर के सुभाष चंद्रबोस स्कूल के पास हॉलिस्टिक इंफोटेक और कांटी के छिन्मस्तिका मंदिर केशू नगर स्थित रिलेबल इन्फोकॉम के अलावा दरभंगा के लहेरियासराय के खाजा सराय स्थित आइओएन डिजिटल जोन और दिलावरपुर के कृष्णा डिजिटल में होगी. वहीं समस्तीपुर में डाॅ एमपी शर्मा हॉस्पिटल के बगल में स्थित नारायण निवास को परीक्षा केंद्र बनया गया है.

सुबह आठ बजे से होगी परीक्षा

सुबह आठ बजे से परीक्षा शुरू हो सकती है. मुजफ्फरपुर सेना भर्ती बोर्ड के अधीन मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण के अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसके लिए मुजफ्फरपुर सहित आठ जिलों के तकरीबन 70 हजार से अधिक युवा ने आवेदन किया है.

Amazon Gold Box Low price offer

पहले होगी लिखित परीक्षा, फिर दौड़

सेना में अग्निवीर बहाली को लेकर प्रक्रिया में बदलाव किया हुआ है. इस बार से ऑनलाइन लिखित परीक्षा पहले होगी. फिर इसके बाद मेधा सूची जारी किया जायेगा. मेधा सूची में आने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता और मेडिकल जांच के लिए सेना कार्यालय बुलाया जायेगा. इसके बाद बहाली की प्रक्रिया पूरी होगी.

Leave a Comment