Oops: उर्फी जावेद ने ये क्या पहन लिया? लोगों ने कहा “देखना नेवला शिकार ना कर ले”!

Uorfi Javed hot oops moment video: सोशल मीडिआ पर अपने अजीब पहरावे के लिए सुर्ख़ियों में रहने वाली उर्फी जावेद की एक नई वीडिओ तेज़ी से वायरल हो रही है जिसमें वह एक नागिन जैसी ड्रेस से लिपटी हुई है. 

यह वीडिओ जैसे  ही सोशल मीडिआ पर सामने आया तो लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया. हालांकि सोशल मीडिआ पर ट्रोल होना उर्फी के लिए कोई नई बात नहीं है और यह पहली बार नहीं है की उर्फी ने इतनी बोल्ड ड्रेस पहनी है क्यूंकि उर्फी जानी ही इसी लिए जाती है. Also Read: Patna Junction का Viral Video, ऐसे देख रहे थे गन्दी फिल्म

Amazon Gold Box Low price offer

इस नई वीडिओ में एक नागिन जैसी ड्रेस से उर्फी ने अपनी इज़्ज़त ढकी हुई है और मीडिआ के सामने पोज़ करते हुए दिखाई दे रही है. इस वीडिओ पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक यूज़र ने लिखा “देखना कहीं नेवला शिकार ना कर ले”, तो वहीं दुसरे यूज़र ने कमेंट किया, “नागिन की भी बेज्जती हो गई… उनका भी एक स्टेंडर्ड है…” Also Read: IRCTC Tour Package: मात्र 7 हजार रुपये में 4 दिन का टूर, तिरुपति बालाजी के दर्शन का मौका!

इसी तरह एक कमेंट में लिखा हुआ था, “उर्फी जैसी को विष कन्या कहते हैं.” तुम को देख के नागिन भी पाताल लोक चली गई.”

हाल ही में उर्फी मशहूर फैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला द्वारा डिजाइन की हुई साड़ी में नजर आई. उर्फी जावेद ने अबू जानी और संदीप खोसला के इवेंट के लिए लाल रंग की साड़ी पहनी, जो दिखने में एकमद प्लेन थी हालांकि उनकी ड्रेपिंग स्टाइल ने सबको आकर्षित किया. 

इसके अलावा उर्फी ने ब्लाउज और उसके साथ सिर पर क्राउन पहना हआ. अपनी इस लुक से वह सबको हैरान कर रही थी. उर्फी अकसर ही अपनी यूनिकनेस के लिए जानी जाती है. 

Uorfi Javed hot oops moment video: 

Leave a Comment

close button